एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में आई 40 शिकायतें 




सिकंदराराऊ शनिवार को उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 40 शिकायतें आई तथा 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया । तहसील दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार सुशील कुमार एवं सीओ सुरेंद्र सिंह के साथ फरियादियों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि तहसील दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण तत्परता के साथ किया जाए। किसी भी पटल से संबंधित शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए। शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर सभी विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2