चोरों ने शटर काटकर परचून की दुकान से उड़ाया हजारों का सामान व नगदी

 


 सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव आरिफपुर भोगपुर चौराहे पर स्थित परचून की दुकान का शटर काटकर बीती रात अज्ञात चोर हजारों रुपए का सामान एवं गल्ले में रखी नगदी को चोरी करके ले गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को कोतवाली में तहरीर दी है। गांव आरिफपुर भोगपुर निवासी हनीफ खाँ की गांव के चौराहे पर परचून की दुकान है। रोजाना की भांति मंगलवार की रात्रि को वह अपनी दुकान को बंद करके गए थे। उसी दौरान देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काट दिया। चोर दुकान में रखे रिफाइंड के 5 कार्टून 12 कट्टा आटा , 5 बोरे चीनी , खल , गुटखा, बीड़ी आदि सामान व गल्ले में रखी 2000 रुपए की नगदी को चुराकर ले गए। बुधवार की सुबह जब पीड़ित दुकान खोलने पहुँचा। दुकान का दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2