वैसे तो वैशाखी पजाँब प्राँत मैं बडे ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसी को लेकर जनपद कासगंज के गुरूद्वारा मैं पँजाबी समाज के लोगों ने वैशाखी को बडी धूमधाम से मनाया। कासगज शहर के नदरई गेट स्थित गुरुद्वारा में गुरुवार को बैशाखी का त्योहार बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है। आज सुबह से ही गुरूद्वारा मैं साफ सफाई से लेकर सजावट का कार्य पूरा कर लिया गया। समाज के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लिया। पँजाबी समाज के लोगों ने गुरूद्वारा मैं जाकर पहले मत्था टेका।तथा बही महिला कीर्तन मण्डली ने सवँद कीर्तन गाया।उसके बाद महिला व पुरुषो ने गुरूद्वारा मैं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।जिसमें महिला बच्चों व पुरुषों ने लँगड मै बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। पँजाब प्राँत मैं यह त्यौहार इस लिए मनाया जाता है कि वैशाख माह मैं प्रत्येक किसान अपनी गेहूँ की फसल को मण्डी मैं बेचकर खुशी मैं इस त्यौहार को नाँच गाने व भांगडा पर जमकर मनाते हैं।इस दौरान सरदार देवेंद्र सिंह ने बताया कि बैसाखी के महीने में आनंदपुर साहब में पांच सिखों को प्यारे के रूप में सजाया गया था। आज के दिन गेहूं की गेंहू की फसल काटकर मंडी में बेची जाती है। इसी उपलक्ष्य में बैसाखी कार्यक्रम मनाया जाता है। इसके बाद लंगर हुआ, जिसमें समाज के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सरदार देवेन्द्र सिंह मनकू, राजेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, वलदेव सिंह, बूटा सिंह, रंजीत सिंह, जीत कौर, जसमीत कौर, सीनू, रमनदीप सिंह, बालाजी, रजनी कोहली, मोनिका कोहली, बलविंदर कौर, जसलीन, टौनी मौजूद रहे।
कासगंज में गुरुद्वारा में सँवद क्रीर्तन के साथ मनाया बैसाखी पर्व
समाचार24 NEWS
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates


एक टिप्पणी भेजें