कासगज समाजवादी पार्टी ने आज मनाई , संविधान निर्माता भारत रत्न डां भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती 



 समाजवादी पार्टी कासगंज ने आज 14 अप्रैल 2022 को सुबह करीब 10 बजे पार्टी कैंप कार्यालय विलराम गेट कासगंज पर संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबासाहब डां भीमराव अम्बेडकर जी की 131 वीं जयंती जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्रसिंह यादव जी की अध्यक्षता मे समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ के साथ बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर धूमधाम से मनाई तथा गोष्ठी आयोजित कर उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया । गोष्ठी को संबोधित करते हुऐ जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद कुं देवेंद्रसिंह यादव ने कहा कि डां अम्बेडकर जी एक सुप्रसिद्ध विधिवेता, अर्थशास्त्री, राजनेता एंव समाज सुधारक थे । दलितों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ उन्होंने आजीवन संघर्ष किया । डांँ बाबा साहब कहा करते थे कि मे ऐसे धर्म को नही मानता, जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा के खिलाफ हो । समाजवादी पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ ने आज शाम को जिला, कस्बा, गांव मे अपने अपने घरो, दुकानो व अन्य स्थानो पर " स्मृति दीप " जलाकर बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए ।इस अवसर पर वरिष्ठ जिलासचिव लक्ष्मनसिंह यादव, विक्रम सिंह राना, श्रीमती शान्ती देवी, देवप्रकाश लोधी, बृजेश यादव पहलवान, अभय यादव, मुनेंदर सिंह शाक्य, विशाल कश्यप, वी के राजपूत, सौरभ यादव उदयभान सिंह, रजनेश यादव, हरिओम शर्मा, विजय कुमार जैन आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2