संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर झूलता मिला विवाहिता का शव परिजनों नें ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जैथरा थाना पुलिस घटना के साक्ष्य जुटाने को
बुलाई गई फील्ड यूनिट* एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के नगला परशुराम में आज एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई।पुलिस के अनुसार मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।सूचना मिलते ही जैथरा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को फंदे से उतार कर कब्जे में ले लिया।घटना के साक्ष्य जुटाने के लिए फील्ड टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता रिंकी यादव का विवाह करीब पांच बर्ष पूर्व सुशील यादव निवासी नगला परशुराम के साथ हुआ था।विबाहिता के दो बच्चे भी नहीं।गांव वालों के अनुसार कल रात कुछ कहासुनी होने पर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। बहीं परिजनों ने गंम्भीर आरोप लगाते हुए बताया है कि विवाहिता के साथ मारपीट की घटना कारित की गई है।हालांकि विवाहिता के मौत का कारण अभी स्पष्ठ नही है। वहीं जब जैथरा थाना के प्रभारी डॉक्टर सुधीर प्रताप सिंह ने बताया कि कल रात पति पत्नी के बीच कुछ कहा सुनी हुई ।पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिलामुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।खबर लिखे जाने तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।परिजनों द्वारा कोई लिखित तहरीर दी जाती है तो तहरीर के आधार पर और साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें