सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित स्वास्थ्य मेला में लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी 



 सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ पर मंगलवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित विभिन्न सेवाओं का लाभ दिए जाने एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत एक वृहद स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र राणा विधायक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार वशिष्ठ, उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुलश्रेष्ठ ,बाल विकास परियोजना अधिकारी धीरेंद्र उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय अगसौली की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। स्वास्थ्य मेले में टेली मेडिसन आभा आईडी दवा वितरण कोविड -19 टीकाकरण स्त्री रोग विभाग एवं परिवार कल्याण विभाग ,फिजीशियन ,हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विभाग एवं क्षय रोग विभाग, आयुष शिक्षा विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, युवा कल्याण एवं खेल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग ,प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना तथा गोल्डन कार्ड बनाने के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए। सभी आगंतुकों का हेल्थ चेकअप किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक वीरेंद्र राणा ने कहा कि गरीबों का 5 लाख तक का इलाज सरकार आयुष्मान गोल्डन कार्ड के माध्यम से प्रदान करती है एवं यह लाभ भाजपा के संकल्प का ही परिणाम है । सभी विभागों से उन्होंने आवाहन किया कि सभी विभाग जनता की संपूर्ण तरह से सेवा करें और उन्होंने उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि सरकार आयुष्मान भव के सिद्धांत पर काम करती है, जो लोगों को निरोग तो रखना ही चाहती हैं ताकि स्वस्थ समाज से स्वस्थ मस्तिष्क की उपज हो और प्रत्येक व्यक्ति देश के विकास में भरपूर सहयोग कर सकें। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है ।इसके अलावा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जा रहा है ।अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें । भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं और विभिन्न विभागों के माध्यम से हम जनता की समस्या को निपटाने के लिए कार्य कर रहे हैं तथा हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि जनता इन लाभों को लेने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है । स्वास्थ्य मेले में 1428 मरीजों को देखा गया तथा सभी विभागों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर अभिषेक वार्ष्णेय सभासद द्वारा टीबी के तीन मरीजों शालू, मिसवा , एवं नीता को गोद लिया गया। युवा कल्याण एवं खेल विभाग द्वारा 18 मंगल दलों को खेलकूद सामग्री किट का वितरण किया गया तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्नप्रासन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। 7 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई तथा 4 बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलबीर वर्मा एवं कम्युनिटी प्रबंधक राम सिंह जादौन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभी आगंतुकों का आभार चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनीश कुमार एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक मुकुल कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर , सुनील गुप्ता , मीरा माहेश्वरी, रश्मि यादव, डॉली तोमर, खाद एवं सुरक्षा विभाग से अरविंद, सुरेश कुमार ,युवा कल्याण एवं खेल विभाग से दीपेंद्र सिंह ,महिला एवं बाल विकास विभाग से स्मृति दुबे, कल्पना दुबे के साथ अन्य विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2