कासगंज- शहर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की 131 वीं जन्म जयंती, जयंती के अवसर पर शहर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा 


 कासगंज- शहर में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की 131 वीं जन्म जयंती, जयंती के अवसर पर शहर में निकाली गई विशाल शोभायात्रा शो


भायात्रा में चार दर्जन से अधिक झांकिया रही शामिल, अम्बेडकर समारोह सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष निकाली जाती है जयंती पर शोभायात्रा, डीएम, एसपी ने किया शोभायात्रा का शुभारंभ, एंकर देश भर के साथ कासगंज शहर में भी बाबा साहब भारत रत्न की 131 वीं जन्म जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाई गई। बाबा साहब की शोभायात्रा में चार दर्जन से अधिक झांकिया आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही।जन्म जयंती शोभायात्रा का शुभारंभ डीएम, एसपी ने विधिवत रूप से किया। बाबा साहब डां, भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती शोभायात्रा का शुभारंभ कासगंज शहर के सहावर गेट स्थित गढढा मोहल्ला डा. अम्बेडकर धर्मशाला से शुरु हुआ। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे, पालिका चेयरमैन रजनी साहू ने बाबा साहब की झांकी पर माल्यार्पण और आरती उतार कर किया। बाद में चार दर्जन से अधिक भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब की शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने शहर में भ्रमण कर चार चांद लगा दिये। इस दौरान उन्होंने बाबा साहब द्वारा बनाये गये संविधान पर प्रकाश डाला।बाबा साहब के अनुयायियों ने बताया कि बाबा साहब ने भारत की प्रगति पर अमिट योगदान दिया है।इस दौरान सभी लोगों ने आज बाबा साहब को नमन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि आज हम इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं आदरणीय डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी का जो जन्मोत्सव समारोह है, यह डा. भीमराव आम्बेडकर समारोह समिति कासगंज के द्वारा मनाया जा रहा है, मैं आज आंबेडकर जी के जन्मदिन पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं और यही कामना करूंगी बाबा साहब की सीख को वह सभी लोग अपने व्यक्ति के जीवन में ढाल सके। वाइट-हर्षिता माथुर, डीएम, कासगंज।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2