सिकंदराराऊ बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार की रात्रि नगर में धूमधाम के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बैंडबाजों के साथ शामिल झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं । शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर के जोरदार स्वागत किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्री राणा ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान की रचना कर देश में सर्वसमाज के लोगों को उनका हक दिलाने का काम किया। उन्होंने समाज सुधार में बहुत बड़ा योगदान दिया ।वह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। शोभायात्रा मोहल्ला नौरंगाबाद पूर्वी से शुरू होकर गौसगंज, गढी बुद्धू खां, दमदपुरा, पुराने डाकघर, पुरानी तहसील रोड, मोहल्ला दमदमा, नौखेल, पुरानी तहसील रोड , नगला शीशगर, नगला लाला, जीटी रोड आदि मार्गों से होते हुए अंबेडकर पार्क पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शामिल दर्जनों झांकियां लोगों का मन मोह रही थीं। वहीं बैंडबाजों की की मनोहरी मधुर धुनों पर लोग जमकर नृत्य कर रहे थे। इस मौके पर पंकज गुप्ता, हर्षवर्धन राणा, नितिन पुंडीर, अजय प्रताप जादौन, लोकेश जादौन, नेम सिंह जाटव, मोनू महेश्वरी ,आरती त्रिवेदी, मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, प्रिंस गुप्ता, कमल नयन वार्ष्णेय, विजेन्द्र सिंह जाटव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, ललित स्वामी पवन ,संजीव कुमार गौतम, निखिल पवन ,पृथ्वीपाल सिंह मास्टर, अनिल कुमार मास्टर,सेवानंद मास्टर, रणवीर सिंह मास्टर, धर्मवीर भंते, बबलू यादव, साजन , , आनन्द जाटव, विजय पेंटर, आकाश गौतम, ललित कुमार सभासद, अश्वनी, निर्मल, योगेंद्र सिंह , अतर सिंह मास्टर, मोहर सिंह प्रेमी, आनंद वर्मा, धनीराम, रवि, पंकज मास्टर आदि मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल पर पीएसी मौजूद थी।
अंबेडकर शोभायात्रा में दर्जनों झांकियां रही आकर्षण का केंद्र विधायक ने किया फीता काटकर शुभारंभ
समाचार24 NEWS
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates


एक टिप्पणी भेजें