ट्रेन से कटकर युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा 

 


 

सिकंदराराऊ पुरदिलनगर मार्ग स्थित खारजा नहरपुल के निकट रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना पर पहुँची पुलिस ने लोगों से मृतक की शिनाख्त कराई। मौके पर मृतक के परिजन भी पहुँच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार की सुबह खारजा नहर पुल के पास रेलवे लाइन पर एक युवक का शव पड़ा मिला। जिससे हड़कम्प मच गया। मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव की लोगो से शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान भीमसैन उर्फ भीमा पुत्र तुर्जन सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गांव खेड़िया कला थाना हसायन के रूप में हुई। मौके पर मृतक के परिजन भी पहुँच गए। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। परिजनों ने बताया कि भीमसैन गुरुवार को कस्बा सिकंदराराऊ में बाबा साहब की शोभायात्रा को देखने के लिए आया था। रात्रि में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2