शांति भंग की आशंका पर नयागांव पुलिस की निवारक कार्रवाई, गिरफ्तार

बीएनएसएस की धाराओं में की गई कार्रवाई, क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास


*अलीगंज।* अलीगंज क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से थाना नयागांव पुलिस द्वारा निवारक कार्रवाई करते हुए पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई शांति भंग की आशंका के चलते की गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 170/126/135 के अंतर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूरी की।


पुलिस के अनुसार अलीगंज क्षेत्र में आपसी विवाद एवं शांति भंग की संभावनाओं को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में आविद पुत्र नियामत (उम्र करीब 32 वर्ष), इरसाद पुत्र फौज मोहम्मद (45 वर्ष), रौश मोहम्मद पुत्र फौज मोहम्मद (58 वर्ष) निवासीगण ग्राम अलीपुर थाना नयागांव, फुरकान पुत्र मुवीद (28 वर्ष) निवासी ग्राम सराय अगहत तथा इलकार पुत्र इसराक हुसैन (26 वर्ष) निवासी ग्राम अलीपुर थाना नयागांव जनपद एटा शामिल हैं। थाना नयागांव पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह निवारक दृष्टिकोण से की गई है, जिससे क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, उप निरीक्षक चन्द्रशेखर त्रिपाठी, दीपक दोहरे, उदयवीर सिंह, साहब सिंह सहित कांस्टेबल अंकित कुमार सिंह, गौरव कुमार, रोहित कुमार व राघवेन्द्र कुमार शामिल रहे।



@@samachar24news

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2