चुनाव में रामनरेश मिश्रा अध्य्क्ष और रोहित पुंढीर महासचिव हुए विजई जनपद एटा ब्रेकिंग



...एटा बार एसोसिएशन के अध्य्क्ष और महासचिव चुनाव की मतगड़ना हुई सम्पन्न, 18 वे फाइनल राउंड पर अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी रामनरेश मिश्रा और महासचिव रोहित पुंढीर हुए विजयी घोषित, रामनरेश मिश्रा 13 वोट से जीते, और रोहित पुंढीर 353 वोटों से जीते, दोनों के समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर, रामनरेश मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंदी अशोक सिकरवार को 13 वोटों से हराया, और वही महासचिव के प्रत्याशी रोहित पुंढीर ने अपने प्रतिद्वंद्वी आनन्द प्रकाश राजपूत को 353 वोटों से हराया, कनिष्ट उपाध्यक्ष संजीव राजपूत और रोहित शर्मा और संयुक्त सचिव प्रत्याशी दीपक तिवारी भी हुए विजयी, ढोल नगाड़ों के बीच थिरके अधिवक्ता, वही एटा जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और एसएसपी उदयशंकर सिंह ने भारी सुरक्षाबल के बीच चुनाव कराया शांति प्रिय तरीके से सम्पन्न, बार एसोसिएशन में मौजूद एटा एडिशनल एसपी कालू सिंह,एसडीएम सदर शिवकुमार सिंह, एलआईयू इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी और कोतवाली प्रभारी GN मिश्रा जी ने दोनों नवागत अध्य्क्ष और महासचिव को बधाई दी, और नवागत अध्य्क्ष रामनरेश मिश्रा और महासचिव रोहित पुंढीर को उनके आवास अरूणा नगर तक भारी सुरक्षा के बीच घर तक सुरक्षित पहुँचाया गया,नवागत अध्य्क्ष और महासचिव ने एटा पुलिस प्रशाशन को शांति प्रिय चुनाव सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद दिया।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2