तहसील प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर हटाया अवैध अतिक्रमण 

 


सिकंदराराऊ अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आ गया है । पिछले कई दिन से उप जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमणकारियों को चिन्हित करने के लिए कवायद की जा रही थी ताकि वे अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें। सोमवार को अलीगढ़ रोड तथा पुरदिलनगर रोड पर महाबली गरजा। प्रशासन ने बुलडोजर चला कर दो अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करा दिए। कार्यवाही के दौरान बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार सुशील कुमार ,नायब तहसीलदार अजय संतोषी एवं लेखपाल शिवकुमार शर्मा व विनय सेंगर ने कार्रवाई करते हुए पुरदिलनगर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास ग्राम समाज की जगह में बन रही दुकान पर बुलडोजर चलवा दिया और अतिक्रमण को ध्वस्त कराया। इसी क्रम में प्रशासन ने अलीगढ़ रोड पर सैनिक पड़ाव शमशान की भूमि पर की गई अवैध बाउंड्री को बुलडोजर चलाकर तुड़वा दिया। प्रशासन की कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं गांव लिहा आलमपुर में खेल के मैदान की पैमाइश करके निशानदेही करते हुए अवैध कब्जा हटाया गया। उप जिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी अतिक्रमण कारी को छोडा़ नहीं जाएगा या तो वे समय रहते अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गाँव से लेकर नगर तक सार्वजनिक भूमि, तालाब, चकरोड आदि स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2