सिकंदराराऊ शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज कड़ी सुरक्षा के साथ अदा की गई। नगर में पुरानी तहसील पर स्थित शाही जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों पर अल्लाह की इबादत में हजारों रोजदारों के सिर झुके और मुल्क की बेहतरी एवं देश में अमन चैन की दुआएं मांगी । अलविदा जुमा की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए इस बार अलविदा जुमा की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ी गई । पाक माह रमजान का आखिरी जुमा शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज शांति पूर्ण माहौल में अदा की गई। अलविदा जुमा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया। जुमा अलविदा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। अलविदा जुमा की नमाज के लिए सुबह से ही बच्चे उत्साहित रहे। कस्बा में शाही जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में भी अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई। मस्जिदों में हजारों रोजदारों ने अल्लाह की इबादत में सिर झुका कर देश के अमन चैन एवं देश में फैली महामारी के खात्मे की दुआएं मांगी। नमाज के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिदों पर पुलिस एवं पीएसी बल तैनात रहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह एवं कोतवाली पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह शाही जामा मस्जिद पर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले हुए थे।
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई जुमा अलविदा की नमाज
समाचार24 NEWS
0
Premium By
Raushan Design With
Shroff Templates


एक टिप्पणी भेजें