अज्ञात चोर श्रेयस ग्रामीण बैंक से महिला कर्मी का हैंड बैग ले उड़ा 



सिकंदराराऊ श्रेयस ग्रामीण बैंक में अज्ञात चोर संविदा कर्मी का हैंड बैग उठाकर ले गया। जिसमें 1 लाख रुपये का चेक तथा चेक बुक एवं पासबुक और 6 हजार नगद रखे हुए थे। मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित संविदा कर्मी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। आरती शर्मा पत्नी प्रभात कुमार शर्मा निवासी गांव नाई नगला ताहर ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में उल्लेख किया है कि वह श्रेयस ग्रामीण बैंक भूतेश्वर कॉलोनी सिकंदराराऊ में संविदा कर्मी है तथा 26 अप्रैल 2022 को दोपहर 1:30 बजे करीब जब वह बैंक में कार्य कर रही थी । उसी दौरान उनके पास रखा हैंडबैग जिसमें एक लाख रुपये का पंजाब नेशनल बैंक का चेक तथा दो पासबुक और चेक बुक एवं 6 हजार रुपये नगद रखे हुए थे। कोई अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर बैग को उठाकर ले गया। काफी तलाश करने के बावजूद बैग का कोई पता नहीं चल सका है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2