चेकिंग अभियान में 5 बसों तथा 3 ट्रक का किया गया चालान एटा। जनपद में अनाधिकृत वाहनो के संचालन की रोकथाम के लिये 

 




चेकिंग अभियान में 5 बसों तथा 3 ट्रक का किया गया चालान एटा। जनपद में अनाधिकृत वाहनो के संचालन की रोकथाम के लिये जिलाधिकारी, द्वारा गठित की गयी विभिन्न विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा शहर के प्रमुख मार्गाे पर चेंकिग अभियान चलाया गया। शहर के विभिन्न मार्गों पर अनाधिकृत संचालन करती पायी गयी वाहनों की रोक-थाम के लिये गठित टीमो ने सघन चेंकिंग अभियान चलाया, जिसमें 5 बसों तथा 3 ट्रक का चालान किया गया तथा 6 बसों को मण्डी चौकी थाना कोतवाली नगर एटा में निरूद्ध कर दिया गया। रोडवेज रंग में रंगी 5 बसों के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज निरूद्ध की गयी वाहनों में से 5 वाहनों के विरूद्ध रोडबेज रंग में रंगी तथा अन्य अभियोगों में बसों के विरूद्ध सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसआरटीसी ने सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उक्त अभियान दल में शिवकुमार उप जिलाधिकारी सदर, कालू सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सीओ सदर, एआरटीओ प्रशासन हेमचन्द्र सिंह गौतम, राजेश यादव सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीएसआरटीसी डिपो व यातायात उप निरीक्षक बचान सिंह शाक्य द्वारा मार्ग पर संचालित अनेक वाहनों को सघनता से चेक किया और निरंतर अभियान चलाये जाने की बात भी की। उक्त अभियान में प्रवर्तन कार्मिक हरीशंकर आदि के साथ यातायात पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2