गांव आलमपुर  लिहा में आयोजित मेला का एटा के विधायक ने किया स्वागत

 गांव आलमपुर  लिहा में आयोजित मेला का एटा के विधायक ने किया स्वागत

सिकंदराराऊ

महाशिवरात्रि के पावन पर्व गांव आलमपुर लिहा में विशाल मेला का   विधायक एटा विपिन कुमार डेविड  ने फीता काट कर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि का स्वागत ग्राम प्रधान शिवसिंह लोधी ने किया। 

 कार्यक्रम में देवदत्त वर्मा, लक्ष्मण सिंह,अमित प्रधान, पवन प्रधान, रिंकू शर्मा, अवधेश राजपूत, राजकुमार गौतम, योगेंद्र वर्मा, मनोज अध्यापक, मेला अध्यक्ष राजकुमार कमैटी सदस्य हाकिम सिंह, अनारसिंह, जुगराज सिंह,मौहर सिंह , रविंद्र कुमार , सचिन राजपूत, बृजेश कुमार, रामप्रकाश, विनोद कुमार, नहारसिहं , संतोष कुमार, रमेश कुमार, रजनीकांत, सुशील कुमार, पवन कुमार, सोमवीर सिंह, अर्जुन सिंह, यादराम सिंह, राजीव कुमार  आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2