अलीगंज में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी।

 अलीगंज में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी।


अलीगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं शुरू हो गयी।वही नकल विहीन व परीक्षाओं को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाये गए है।गुरुबार को अलीगंज सहित राजा का रामपुर में स्थति परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल प्रथम पाली व इंटर मिडियट द्वितीय पाली में छात्र छात्राओं ने हिंदी विषय की परीक्षा दी। बताते चले कि 16 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा की तैयारियों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए सिटिंग व्यवस्था शुरू कर दी गई है। बोर्ड से प्रश्नपत्र भी पहुंच गए हैं, जिन्हें मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सुरक्षित रखवाया गया है।परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल कर लिए गए हैं। बोर्ड से भेजे गए प्रश्नपत्र स्ट्रांग रूम में यहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, प्रधानाचार्य राधेश्याम की मौजूदगी एवं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखवाया गया। कक्षों में कैमरे चलाकर देखे  गये।एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह जोनल मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी अलीगंज द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष 2023 की हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम पाली में परीक्षा केन्द्र जनता इण्टर कालेज, कैल्ठा, डी0ए0वी0 इण्टर कालेज अलीगंज, सुन्दर देवी इण्टर कालेज अलीगंज, बी0एल0 इण्टर कालेज नगला रेवती का निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखी वही खण्ड शिक्षाधिकारी सुरेन्द्र कुमार अहिवार ने अपने चयनित स्थानों पर परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया सभी व्यवस्थाएं ठीक ठाक थी।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2