एवाईक से पेपर देने जा रहे डप्पर ने मारी टक्कर घयाल।

 एवाईक से पेपर देने जा रहे डप्पर ने मारी टक्कर घयाल।


अलीगंज। गुरुवार को हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे जो अपनी बाइक पर थे सामने से तेज गति से आ रहे डम्पर ने टक्कर मार दी जिससे छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गए मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज के मोहल्ला छेदा लाल गोड निवासी कृष्णकांत पुत्र गजेन्द्र सिंह व अवनीश जाटव पुत्र डोजीराम अपनी वाईक से सुवह घर से हाईस्कूल की परीक्षा देने चोखेलाल इंटर कालेज अलीपुर जा रहे थे कि रास्ते में दहेलिया पूठ के निकट तेज गति से आ रहे  डम्पर ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से दोनों छात्र घयाल हो गए जसरथपुर पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी अलीगंज पर भर्ती कराया वही पुलिस ने डम्पर को कब्जे में ले लिया।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2