अलीगंज में जर्जर विद्यालयों में भवन ध्वस्तीकरण व नीलामी प्रक्रिया हुई पूर्ण!
अलीगंज/एटा।अलीगंज ब्लाक में परिषदीय विद्यालयों में भवन जर्जर हो गए थे जिनकी सूची शिक्षा विभाग को भेजी गयी थी। शासन के निर्देशानुसार अलीगंज विकास क्षेत्र में 23 ऐसे विद्यालय थे जिनका भवन जर्जर हाल में थे।उक्त भवनों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भवनों को गिराया जाये उक्त 23 विद्यालयों में जर्जर भवन की नीलामी प्रक्रिया होने के बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया गतिमान है वही सोमवार को खण्ड शिक्षाधिकारी अलीगंज सुरेन्द्र कुमार अहिवार की प्रथमिक विद्यालय कैला में विद्यालय भवन की नीलामी प्रकिया हुई वही उन्होंने बताया कि यूपीस विल्सड़ कम्पोजिट लुहारी पीएस अर्जुनई सिमरई कूल्हापुर में सोमवार को नीलामी प्रक्रिया पूर्ण हो गयी वही अव जर्जर विद्यालय भवन ध्वस्तीकरण किये जायेंगे।
एक टिप्पणी भेजें