मैच के दौरान कहासुनी को लेकर घर में घुसकर मारपीट करके युवक को किया घायल

 मैच के दौरान कहासुनी को लेकर घर में घुसकर मारपीट करके युवक को किया घायल

सिकंदराराऊ 

कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मसंद में क्रिकेट मैच के दौरान हुई कहासुनी को लेकर घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 

बंटू सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी नगला मसंद सिकंदराराऊ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 फरवरी को गांव के ही प्राइमरी स्कूल में क्रिकेट मैच हो रहा था जहां वह और गांव के मुनीश व हरिओम पुत्र महावीर सिंह में मैच के दौरान कहासुनी व धक्का-मुक्की हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों ने उनको समझा-बुझाकर घर भेज दिया। बंटू सिंह अपने घर के अंदर खाना खा रहा था। परिवार के सभी लोग खेत पर गए हुए थे । तभी सुबह 11:00 बजे करीब मुनीष व हरिओम पुत्र महावीर सिंह एवं मुनीष की मां व पिता चारों लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर जिसमें हरिओम के हाथ में बल्ला था ,मेरे घर के अंदर घुस आए और गाली गलौज कर मेरे साथ मारपीट करने लगे। जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2