युवकों द्वारा लड़की को लगातार ब्लेक मेल के चलते लड़की ने किया आत्महत्या का प्रयास!
घर में कमरा बन्द कर लड़की ने किया आत्महत्या का प्रयास।
पीड़ित के पिता ने नामदर्ज कराया मुकद्दमा दर्ज !
अलीगंज! पिछले साढ़े तीन वर्षों से लगातार छात्रा के साथ जबरदस्ती करके कुछ नामजद लोगों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी उस अश्लील वीडियो के माध्यम से नामदर्ज आरोपी लगातार उसके साथ गलत कृत्य व तरह तरह की धमकी देकर प्रताड़ित करने से बाज नही आ रहे थे।समस्या को अपने जहन में दवाएं रखी और उसने आत्महत्या करने का रास्ता चुन लिया।बीते दिवस लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया बड़ी मुश्किल के बाद परिजनों ने जान बचायी तब उसने उक्त घटना की जानकारी अपने परिजनों को बताई।सोमबार को मिली जानकारी के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी अनिल कुमार ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर में बताया कि मेरी पुत्री तंग आकर उसने कमरा बन्द करके आत्म हत्या करने का प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद उसको समझा बुझा कर कमरा खुलवाया तब उसने आपबीती सुनाई बताया गया कि पिछले साढ़े तीन वर्ष पूर्व् वहः एसएससी की कोचिंग के लिये अपने घर से अलीगंज में जाया करते थे एक घर वापिस आते समय विनय उर्फ़ विजय पुत्र रामनरेश ग्राम दिवथरिया थाना जसरथपुर दो अन्य साथी ने मेरे साथ मुँह में कपड़ा ठूसकर गाड़ी में डाल दिया और मेरे साथ जबरदस्ती गलत कार्य किया यही नही उन लोगों ने वीडियो भी बनाई और कहा कि यदि तूने अपने घर बालों को बताया कि तो तेरी वीडियो फेसबुक पर डाल देंगे यह सब सुनकर उक्त लोग मेरे साथ कई बार गतल कार्य करते रहे अंत में जब परेशान होकर मुझे यह रास्ता ही दिखाई दिया मुझे अब जीना नही चाहती हूं। पीड़ित पिता ने विनय सहित दो अन्य के खिलाफ कोतवाली अलीगंज में मुकद्दमा दर्ज करवाया वही पुलिस मामले जाँच पड़ताल हेतु जुट गयी।
एक टिप्पणी भेजें