*मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का किया जाएगा शुभारम्भ
-----------------------------------------------------------
*ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 के अवसर पर राजकीय आईटीआई में होगा भव्य आयोजन*
-----------------------------------------------------------
एटा, जीएमडीआईसी ने सूचित किया है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अवसर पर, जनपद स्तर पर 10 फरवरी को राजकीय आई0टी0आई0 एटा में क्षेत्रीय सांसदगण एवं विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला स्तरीय निवेश कुंभ का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित उद्यमियों, निवेशकों, उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों एवं निवेश से सम्बन्धित जनपदस्तरीय अधिकारियों तथा विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में अध्ययनरत स्नातक, परास्नातक अन्तिम वर्ष के कुछ छात्र, छात्राओं को भी आमन्त्रित किया गया गया है। इस दौरान लखनऊ में आयोजित उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में मा0 प्रधानमंत्री जी का लाइव सम्बोधन संजीव प्रसारण किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान ही ओ.डी.ओ.पी. प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है। निवेश मित्र एवं निवेश सारथी पोर्टल के सम्बन्ध में जानकारी, निवेशकों को सम्बन्धित अधिकारियों से परिचय एवं शंकाओं का समाधान, शासन की नीतियों, प्रक्रियाओं एवं भूमि की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की जायेगी। 12 फरवरी को समिट के समापन सत्र का भी सजीव प्रसारण एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला उद्योग बन्धु समिति बैठक का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने जिला स्तरीय निवेश कुंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु निवेशकों, उद्यमियों, औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं निवेश मित्र व्यवस्था के अन्तर्गत आने वाले जनपदस्तरीय अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे 10 फरवरी को राजकीय आई0टी0आई0 में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाये।


एक टिप्पणी भेजें