सीएमओ के झोलाछाप क्लीनिको व अस्पतालों पर आक्रामक तेवर (आधा दर्जन से अधिक किऐ गये सील तो तीन को थमाऐ नोटिस )

 सीएमओ के झोलाछाप क्लीनिको व अस्पतालों पर आक्रामक तेवर

(आधा दर्जन से अधिक किऐ गये सील तो तीन को थमाऐ नोटिस )


एटा ! गत मगंलवार को डीएम आवास के निकट स्वास्थ्य विभाग में पंजीक्रत मां जीवन हॉस्पीटल में सीजर आप्रेशन करने के दौरान लापरवाही के चलते हुई एक प्रसूता की मौत के वाद सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी के तेवर झोलाछाप क्लीनिकों व अस्पतालों के विरूद काफी आक्रामक नजर आ रहे हैं ! आज गुरूवार को सीएमओ के निर्देशन में अंपजीक्रत नोडल एसीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने शहर के अन्दर व आसपास क्षेत्रों में ताबडतोड छापामारी करते हुऐ लगभग आधा दर्जन क्लीनिकों व अस्पतालों को जहां सील किया तो कुछ पंजीक्रत हॉस्पीटलों में रजिस्टर्ड डाक्टर के मौजूद न होने पर नोटिस सर्व कराऐं है ! एसीएमओ डा. सर्वेश कुमार ने बताया कि आज गुरूवार को अलीगंज रोड के निकट डा. प्रवीन कुमार , गौशाला के पास शकुतंला देवी क्लीनिक , कुसाढी ग्राम पर ञान सिहं , किदवई नगर पर संजीवनी क्लीनिक , डिग्री कालेज के निकट रविकांत यादव, पटियाली गेट पर शिवपाल सिहं के क्लीनिक सहित एक पैथलॉजी को सील किया गया है तो कासगंज रोड पर रजिस्टर्ड मां शकुन्ला देवी चैरिटेविल हॉस्पीटल को पंजीक्रत डाक्टर मौजूद न होने पर नोटिस तथा पीपल अड्डा पर फार्मेसी सहित क्लीनिक संचालन करने वाले विवेक प्रताप को नोटिस दिया गया है ! आज गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मारे गऐ ताबडतोड छापामार कार्यवाही ने अंपजीक्रत चिकित्सकों में खलबली का माहौल पैदा कर दिया है !

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2