संयुक्त खंड विकास अधिकारी ने जड़ा एडीओ कार्यालय पर ताला, विरोध में धरने पर बैठे ग्राम प्रधान एवं पंचायत कर्मी
संयुक्त खंड विकास अधिकारी के खिलाफ गुरुवार को एडीओ पंचायत मित्र समेत पंचायत सचिव, सफाईकर्मी, प्रधान धरने पर बैठ गए। एडीओ पंचायत का आरोप है कि शासनादेश के विरुद्ध जेबीडीओ ने उनके कार्यालय पर जबरन ताला जड़ दिया और उनके कार्यालय में बैठकर काम करने के निर्देश दिये हैं। सफाई कर्मियों द्वारा जेबीडीओ पर घर के काम कराने का आरोप लगाया गया है।
तीन दिन पहले ही जेबीडीओ चंद्रशेखर ने सिकंदराराऊ का कार्यभार ग्रहण किया है। गुरुवार को एडीओ पंचायत ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यालय में विकास खंड के अनेक कार्य अब तक किये जाते रहे हैं। ऐसा करने का शासनादेश भी है। किसी बीडीओ ने इसमें हस्तक्षेप नहीं किया है। आरोप है कि जेबीडीओ सुबह कार्यालय पर आये और उन्होंने कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया। यह कहते हुए ताला जड़ दिया कि सभी कर्मी उनके ऑफिस में बैठकर ही कार्य करेंगे। जब कर्मचारियों ने उन्हें शासनादेश के विषय में बताया तो वे नहीं माने और ताला नहीं खोला। उधर ग्राम पंचायत में लगे सफाईकर्मियों ने कहा कि उनसे कहा गया कि रात में बिकास खंड कार्यालय पर चौकीदारी और उनके घर के काम करने को मजबूर किया जा रहा है।
कार्यालय के गेट पर ताला जड़ने के विरोध में करीब 30 सफाईकर्मी, पंचायत सचिव व कुछ प्रधान एडीओ के कार्यालय के बाहर गेट पर धरने पर बैठ गये। दिन भर धरना चलता रहा। कर्मियों ने कहा कि वे आर-पार की लड़ाई करेंगे।
खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है नहीं मुझे बताया गया। ब्लॉक परिसर में नियम से एक ही कार्यालय चल सकता है। तरह-तरह की रिपोर्ट मुझे बनाकर जिला मुख्यालय भेजनी पड़ती है। सभी का कार्य सुगम हो जाये इसिलिए मैंने अपने कार्यालय में बैठने के लिये कहा। इन लोगों ने चौकीदार को भी भगा दिया है।


एक टिप्पणी भेजें