अनियंत्रित गति से आ रही बोलेरो की टक्कर से युवक घायल ,गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर

 अनियंत्रित गति से आ रही बोलेरो की टक्कर से युवक घायल ,गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर

सिकंदराराऊ

 कासगंज रोड स्थित गांव नगला जलाल के पास गुरुवार को एक युवक को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी । जिसके फलस्वरूप युवक गम्भीररूप से घायल हो गया । हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई । घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी पहुँचाया गया । जहाँ से चिकित्सक ने हालत गम्भीर होने पर युवक को अलीगढ़ मेडिकल रैफर कर दिया ।

जानकारी के अनुसार गांव नोरथा ईशेपुर निवासी धर्मवीर पुत्र राम सिंह उम्र 27 वर्ष गुरुवार की दोपहर को गांव से कस्बा सिकंदराराऊ की ओर आ रहा था । जैसे ही युवक गांव नगला जलाल स्थित बिजली घर के निकट पहुँचा । उसी दौरान तेज गति से आ रही एक बोलेरो के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए युवक में टक्कर मार दी । जिससे युवक गम्भीररूप से घायल हो गया । घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । घायलावस्था में युवक को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया । प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2