अलीगंज l नवीन तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा द्वितीय चरण के संबंध में तहसीलदार राकेश कुमार के अध्यक्षता में तहसील टास्क फोर्स का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी विभाग और यूनिसेफ के जनपद और ब्लाक स्तरीय अधिकारी सम्मिलित रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए तहसीलदार राकेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन के आदेश पर सभी अधिकारी, कर्मचारी अभियान को सफल बनाए। उन्होंने बताया कि यह विशेष टीकाकरण पखवाड़ा 13 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक चलाया जाएगा। जिसमें कोरोना काल के दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों का इस अभियान में टीकाकरण किया जाएगा। विशेष रूप से उन क्षेत्रों में एएनएम द्वारा सत्र लगाए जाएंगे जहां टीकाकरण सर्वे में बच्चे छूटे मिले हैं और कुछ ऐसे भी क्षेत्र हैं जहां टीकाकरण से भ्रमित होकर टीकाकरण से मना करने वाले परिवारों को यूनिसेफ टीम द्वारा उनकी भ्रांतियां दूर करने को लेकर अलीगंज में विशेष बैठक का आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर एसीएमओ सुधीर मोहन, डीएमसी यूनिसेफ आलोक वर्मा, सीडीपीओ राजीव कुमार, डा0 अखलाख खान, शाहरूख चैधरी, आकाश शर्मा, दिव्यांशी भदौरिया, सविता सहित आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें