अलीगंज l सुरक्षित मातृत्व योजना चलाई जा रही है जिसके तहत प्रत्येक माह कि 9 तारीख और चौबीस तारीख को एचआरपी दिवस मनाया जाता है। एचआरपी दिवस गर्भवती महिलाओं 

 

अलीगंज l सुरक्षित मातृत्व योजना चलाई जा रही है जिसके तहत प्रत्येक माह कि 9 तारीख और चौबीस तारीख को एचआरपी दिवस मनाया जाता है। एचआरपी दिवस गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर में कमी लाने के लिए भी मनाया जाता है। इसी क्रम में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एचपी डे मनाया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाएं अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों ने भी गर्भवती महिलाओं की जांचे की। इस योजना के तहत हाई रिश्क प्रेगनेंसी बाली गर्भवती महिलाओं की जांचे की जाती है जिसमे ब्लड ग्रुप जांच हेपेटाइटिस, ब्लड शुगर, यूरिन, एड्स,बुखार, हिमोग्लोबिन,जैसी जांचे कराई गईं।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक माह की 9 तारीख और चौबीस तारीख को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक रंजीत वर्मा ने बताया कि इस आयोजन की तिथि प्रत्येक माह की 9 तारीख और चौबीस को उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को चिह्नित करने को लेकर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया है। इस दौरान गर्भवती का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनके हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, कुपोषण, यूरिन आदि जांचें की जाती हैं। एचआरपी दिवस में अलीगंज क्षेत्र की 438  महिलाओं की जांच की गई l

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2