संविलियन विद्यालय में स्मार्ट क्लास का बीईओ ने किया उद्घाटन!

 संविलियन विद्यालय में स्मार्ट क्लास का बीईओ ने किया उद्घाटन!


अलीगंज! शुक्रवार को बीआरसी केन्द्र अलीगंज पर स्थति संविलियन  विद्यालय  में स्मार्ट क्लास का  उद्दघाटन अलीगंज बीईओ सुरेन्द्र कुमार अहिवार ने फीता काटकर  तथा प्रोजेक्टर को रिमोट से चला कर किया। बीईओ ने कहा कि यहाँ पर  विद्यालय के बच्चे ग्रामीण परिवेश से जुड़े होते हैं इसलिए इन बच्चों को पढ़ाना सबसे पुण्य का कार्य है । आप सभी शिक्षक पूरी तन्मयता के साथ इन नन्हे-मुन्ने भारत के राष्ट्र निर्माताओं के शिक्षा पर अपना विशेष ध्यान दें जिससे समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बच्चों को भी संस्कारी और सुव्यवस्थित शिक्षा मिल सके जिसकी कल्पना हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी कर रहे हैं।इस स्मार्ट क्लास के माध्यम से निश्चित ही बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी और विद्यालय अपने आप में एक प्रेरक और आदर्श विद्यालय बनेगा। उन्होंने कहा कि मानव होना भाग्य है  पर शिक्षक होना सौभाग्य है हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। इस मौके पर बीईओ सुरेन्द्र कुमार अहिवार सत्यप्रताप सिंह राठौर ऊषा चौहान शिवम गुप्ता अवनीश तोमर आदि मौजूद रहे।

फोटो

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2