ग्राम पंचायत में साफ सफाई रखें विशेष ध्यान
विकासखंड अलीगंज की ग्राम पंचायत अलियापुर डाडा में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अलीगंज दिनेश चंद्र शर्मा ने की। खंड विकास अधिकारी ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी वहीं उन्होंने आवास लाभार्थियों से भी चर्चा की बैठक में मौजूद ग्रामीणों से आवास लाभार्थियों के बारे में जानकारी भी ली उन्होंने कहावृद्धा/ विधवा पेंशन का कोई पात्र लाभार्थी है तो ऑनलाइन करवाये। यदि कोई विकलांग व्यक्ति है तो वह ट्राई सायकिल, वैसाखी, एवं अन्य उपकरण कागज जमा कर ले सकता है। वही बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि राशन डीलर के द्वारा पूर्ण राशन नहीं दिया जा रहा है प्रति यूनिट 5 किलो राशन आता है लेकिन राशन डीलर द्वारा 4 किलो प्रति मिनट राशन दिया जा रहा है। वही खंड विकास अधिकारी ने चौपाल के दौरान ग्राम पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया जहां गंदगी और व्यवस्था को देख ग्राम प्रधान को साफ सफाई और रंगाई पुताई के लिए कड़े निर्देश दिए जहां ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री पर पूर्ण राशन न दिए जाने पर शिकायत की। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अलीगंज दिनेश चंद शर्मा ने कहा किसी भी प्रकार के कार्य में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए शासन की जो भी योजनाएं हैं उनका पूर्ण लाभ ग्रामीणों को मिलना चाहिए यदि किसी प्रकार की अनियमितता होती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने पूर्ति विभाग के कर्मचारी को राशन में गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीओ पंचायत प्रवीन सक्सेना, ग्राम विकास अधिकारी विवेक वर्मा, पूर्ति विभाग से गंगाराम, ग्राम प्रधान राजीव सिंह, बीसी अनुराग पाठक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें