एडीएचआर के रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

 एडीएचआर के रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान

हाथरस

 रक्त का दान जीवनदान, दानों में सर्वश्रेष्ठ दान जीवन दान और किसी के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान से श्रेष्ठदान कोई भी नहीं है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स द्वारा लगाये गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी नगर सुरेंद्र सिंह ने किया।

 उन्होंने कहा कि यह बहुत बडा नेक कार्य है। हम रक्तदान कर अपने शरीर को तो लाभ पहुंचाते हैं। साथ ही साथ दूसरों का भी जीवन बचता है।एडीएचआर व पूरी टीम ऐसे नेक कार्यो के लिए बधाई की पात्र हैं। 

  राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने बताया कि हम भारतीय संस्कृति हमेशा से ही दूसरों के जीवन को आगे बढ़ाने बचाने के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। जियो और जीने दो का नारा पूरे विश्व के कल्याण के लिए दिया गया है। इन्हीं चीजों को हम लोग ऐसे कार्यों से आगे बढ़ा रहे हैं। यह शिविर पुलवामा के शहीदों को समर्पित है। 

 राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र गोयल व जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि रक्त की आपूर्ति से जब किसी का जीवन बचता है तो वह ईश्वर के साथ-साथ उस रक्त दानी का भी धन्यवाद करता है। जिसके द्वारा यह रक्त दिया गया है ।हम एडीएचआर के माध्यम से रक्तदान की मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। 

 सभी रक्तदानियों को उपहार स्वरूप ग्लूकोन डी का डिब्बा व सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। 

 शिविर में शैलेंद्र सांवलिया,राजेश वार्ष्णेय, नवीन गुप्ता, डा.पी.पी.सिंह, अनिल अग्रवाल, कमलकांत दोवराबाल, सुनीत आर्य, सुनील अग्रवाल एनएसएस,  सुरेंद्र वार्ष्णेय, कविता गोयल, राजकुमार अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, आशीष गौड़, राकेश किशोर गौड़, अरूण कुलश्रेष्ठ, तरून पंकज, मनोज अग्रवाल रायावाले, शालिनी अग्रवाल, अमन बंसल, भानु प्रकाश वार्ष्णेय, जितिन तरैटिया, कृष्णा गुप्ता, गोपाल दास गुप्ता, नवीन सबलोक, नीरज शर्मा, मनोज वार्ष्णेय, सत्यवीर सिंह यादव, अंकित अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, ध्रुव कोठीबाल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2