कोतवाली क्षेत्र के गांव लालगढ़ी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

 कोतवाली क्षेत्र के गांव लालगढ़ी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सिकंदराराऊ।

 कोतवाली क्षेत्र के एटा मार्ग स्थित गांव लालगढ़ी में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहसीलदार अनिल कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण कराया। 

संगीता पत्नी नागेंद्र उर्फ छोटू उम्र 28 वर्ष निवासी लालगढी की शादी 8 वर्ष पूर्व हुई थी। बुधवार की शाम को संगीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई ।विवाहिता की मौत की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गांव लालगढी में विवाहिता की मौत की सूचना मिली थी। जिसको लेकर पुलिस वल के साथ मौके पर पहुंच गये और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना से संबंधित कोई भी तहरीर अभी नहीं मिली है।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2