एफडीए का कैंप आयोजित करके बनाए गए व्यापारियों के लाइसेंस

 एफडीए का कैंप आयोजित करके बनाए गए व्यापारियों के लाइसेंस

सिकंदराराऊ

एफ डी ए का केम्प रामलीला ग्राउंड में  आयोजित किया गया जिसमे छोटे बड़े सभी ब्यापारियों एवं दूधियों ,रेहड़ी पटरी , फल सब्जी सहित सभी विक्रेताओं के लाइसेंस बनाये गए । जिसमे  एफ डी ए की तरफ से अपर आयुक्त , समाहित अधिकारी सहित कर्मचारी उपस्थित थे । 

इस अवसर पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, चेयरमैन दाऊ दयाल वार्ष्णेय, अखिल भारतीय ब्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव महाजन, कोषाध्यक्ष अजय चौधरी, विष्णु वार्ष्णेय ,मीरा माहेश्वरी, कमलेश शर्मा, शशि बाला वार्ष्णेय, प्रिंस गुप्ता, नीरज वैश्य, धीरज वार्ष्णेय, डोबी वार्ष्णेय, पंकज गुप्ता, राजेश महाजन, राहुल वार्ष्णेय आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2