राका एकेडमी मथुरा को 2 विकेट से हराकर सहारा क्लब अलीगढ़ ने फाइनल में किया प्रवेश
ऑल इंडिया टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सहारा क्लब अलीगढ़ ने राका एकेडमी मथुरा को 2 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने फीता काटकर किया। सहारा क्लब अलीगढ़ ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
राका एकेडमी मथुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन बनाए। जिसमें अमन ने 69 तथा पवन ने 60 रन का योगदान दिया। लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान में उतरी सहारा क्लब अलीगढ़ की टीम के बल्लेबाजों ने संभल कर बल्लेबाजी की। आवश्यक रन रेट बढ़ने के कारण एक समय अलीगढ़ की टीम हारती हुई नजर आ रही थी। लेकिन अंत में बल्लेबाजी करने आए अमित ने 14 गेंदों पर धुआंधार 39 रन नाबाद बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उनके अतिरिक्त यश शर्मा ने 46 व आयुष ने 45 रन बनाए ।विमल ने 4 तथा जितिन ने 3 विकेट लिए। धुआंधार बल्लेबाजी करके मैच का रुख पलटने वाले अलीगढ़ के बल्लेबाज अमित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर पंकज पचौरी, मुकुल गुप्ता, अभिषेक वार्ष्णेय ,फैजान भारती, राजा कुरैशी , गौरव वार्ष्णेय, जय स्वीट, उमैर अली बैग, आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें