सामूहिक विवाह समारोह में 17 जोड़े बंधे परिणय सूत्र बंधन में

 सामूहिक विवाह समारोह में 17 जोड़े बंधे परिणय सूत्र बंधन में

सिकंदराराऊ

 क्षेत्र के नगला रति स्थित श्री महाकाल काकास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बुधवार को 17 कन्याओं के सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 बुधवार को नगला रति स्थित श्री महाकाल काकास्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 17 कन्याओं का सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यथासंभव आर्थिक सहायता के बतौर घरेलू और आवश्यक गृहस्थी चलाने हेतु सामान दिया गया तथा सभी का विवाह परंपरागत तरीके से संपन्न कराया गया।

 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान, संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ वेद सिंह चौहान रहे। कार्यक्रम में आयोजकों के द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया तथा मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शादी के बंधन में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया तथा आयोजकों द्वारा बरात में उपस्थित लोगों का परंपरागत रूप से स्वागत सम्मान किया गया ।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय गुप्ता मोहित गर्ग, सौरभ गुप्ता, देवे वार्ष्णेय, वीरेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2