बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत एक घायल
अलीगंज दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई एक युवक घायल हो गया हादसा मंगलवार देर रात कोतवाली अलीगंज के गांव तिसोरी के पास हुआ दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई बाइक सवार अरुण 21 पुत्र प्रकाश साथी मनीष पुत्र सुभाष निवासी अलुपुरा कुरावली मैनपुरी तथा दूसरी बाइक पर सवार संजू 26 पुत्र ताराचंद निवासी जटौराभान थाना जसरथपुर गंभीर घायल हो गए जानकारी पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र लेकर पुलिस पहुंची चिकित्सा ने अरुण संजू को मृत घोषित कर दिया घायल मुनीश को रेफर कर दिया पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
एक टिप्पणी भेजें