आधुनिक शिक्षा में स्मार्ट फोन की महती आवश्यकता-विधायक
विधायक ने 196 विद्यार्थियों को बांटे स्मार्ट फोन
अलीगंज- प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अलीगंज के चैधरी मुख्त्यार सिंह महाविद्यालय में स्मार्ट फोन एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमंे मुख्य अतिथि विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टम फोन का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि का विद्यालय परिवार द्वारा शाॅल, प्रतीक चिन्ह एवं फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक ने आधुनिक शिक्षा के युग में स्मार्ट फोन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और बच्चों को मेहनत कर शिक्षा प्राप्त कर आगे बढने को कहा। विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करने तथा आधुनिक शिक्षा के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन, टेबलेट वितरण करने का उददेश्य है कि बच्चे आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर तरक्की कर सकें।
महाविद्यालय के सचिव शिवपाल सिंह यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मोबाइल का प्रयोग उच्च तकनीकी शिक्षा बेरोजगारी पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को विशेष रूप से कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि हमें जीवन में असफल होने पर निराश नहीं होना चाहिए और पुनः अपनी मंजिल प्राप्त करनी चाहिएं।
इस अवसर पर एसपीएस इंटरनेशल स्कूल के मैनेजर गौरव यादव, प्राचार्य डा0 अरूण, डा0 नर सिंह वर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, शैलेन्द्र राजपूत, सत्यवर्धन राठौर, डा0 पूनम तिवारी, अमित सक्सेना, अनीता सक्सेना सहित सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें