14 फरवरी को आयोजित चतुर्थ कपल रक्तदान शिविर की तैयारियाँ पूर्ण, बैठक में की गई समीक्षा
मानवता की यही पुकार- मानव जीवन से हो सबको प्यार।एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स की मासिक बैठक अलीगढ़ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई । जिसमें बताया कि 14 फरवरी को चतुर्थ कपल रक्तदान शिविर की तैयारियाँ पूर्ण हो गई है।
राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि एडीएचआर अपने कार्यों से नित नए आयामों को प्राप्त कर रही है। हमारी रक्तदान की मुहिम को भारी जनसमर्थन मिल रहा है। 14 फरवरी व्यक्ति अपने तरीके से मनाता है। लेकिन एडीएचआर की मुहिम उन पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को समर्पित होकर कार्य करने की है । लोग अपना खून बहा देते हैं। अपने यार की खातिर हम अपना खून देंगे अपने सैनिकों की खातिर। इसी थीम को लेकर एडीएचआर 14 फरवरी को चतुर्थ कपल रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक बागला अस्पताल में कर रहा है । इस रक्तदान शिविर में कोई भी व्यक्ति रक्तदाता रक्तदान कर सकता है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल व जिलाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने कहा कि जनहित में ऐसी नई-नई मुहिमों को जनपद वासी काफी सराहा रहे हैं और उनके जनसमर्थन से ही ऐसे अनोखे और विरले कार्यक्रम संपन्न हो पाते हैं।
महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वर्षा वार्ष्णेय ने कहा कि महिला इकाई भी इस अद्भुत कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग कर रही है।
बैठक में शैलेंद्र सांवलिया, कौशल किशोर गुप्ता, डा.पी.पी.सिंह, राजेश कुमार वार्ष्णेय, कमलकांत दोवराबाल, अजय गुप्ता, अमन खण्डेलवाल, अमित अग्रवाल, अमित गर्ग, उपवेश कौशिक, अनिल अग्रवाल, आशीष वार्ष्णेय, बालप्रकाश,सुबोध अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल, गिरीश राया वाले, गोपाल अग्रवाल, हीरेन्द्र वार्ष्णेय, भानु प्रकाश, मनोज वार्ष्णेय, नवीन गुप्ता, पी.सी.छावडा़,पीयूष गुडिहा, रतन अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें