सासनी के अधिवक्ता प्रशांत पाठक के हमलावरों पर कार्रवाई हुई मांग को लेकर सिकंदराराऊ बार एसोसिएशन ने दिया ज्ञापन
बार एसोसिएशन एवं सिविल वार एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान को ज्ञापन देकर मांग की है कि थाना सासनी के गांव रुदायन के अधिवक्ता प्रशांत पाठक पुत्र दयाशंकर पाठक के साथ मारपीट की घटना करने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले लोगों के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए। दिनांक 9 फरवरी को प्राथमिकी देने के बावजूद अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है । अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो सभी अधिवक्ता और कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे।
इस अवसर पर गौरी शंकर गुप्ता, रनवीर सिंह, नरेश प्रताप सिंह, नरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश गौतम, हुकम सिंह बघेल, अवनेश शर्मा , उदयवीर सिंह, सीपी शर्मा, सलीम कुरैशी एडवोकेट, समाज प्रिय रत्न , रमेश चंद्र यादव, महेश अंजाना आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें