तेज रफतार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
थाना राजा का रामपुर क्षेत्रान्तर्गत पहरा नहर पुल के पास ट्रक एवं मोटर साइकिल की टक्कर में मोटर साइकिल सवार की मौत हो गयी तथा मोटर साइकिल चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। कासिद उम्र 27 पुत्र सहामद निवासी नदराला व नईम उम्र 33 पुत्र वहीद निवासी अलीपुर थाना जसरथपुर दोनो मित्र अलीपुर में नाई व होटल की दुकान किये हुए है सुबह 11 बजे किसी कार्य से दोनों अपनी टी0 वी0 एस0 वाइक यू0पी0 82 ए एल0 9659 से गंजडुण्डवारा जा रहे थे पहरा नहर पुल के पास पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक सं0 एम0पी0 09एच.एच.4196 ने टक्कर मार दी जिससे दोनों वाइक सवार घयल हो गये सूचना पर पहॅुची थाना राजा का रामपुर पुलिस ने दोनों को अलीगंज सी.एच0सी0 पहुॅचाया जहाॅ डाॅक्टर ने कासिद को मृत घोषित कर दिया तथा नईम को एटा जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया पुलिस ने पंचनामा भर वाॅडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस सम्बन्ध में मृतक के भाई परवेज सलमानी ने थाना राजा का रामपुर में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें