शिव शक्ति सकीर्तन यात्रा की तैयारियां हुई तेज
18 फरवरी को नगर में धूमधाम के साथ निकाली जाएगी शिव शक्ति सकीर्तन यात्रा
नगर में 18 फरवरी को शिवरात्रि के पर्व पर निकलने वाली शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा को लेकर आयोजकों द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं।आयोजकों द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव शक्ति संकीर्तन यात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली जाएगी। यात्रा में डीजे एवं दर्जनों आकर्षक झांकियां सम्मिलित होंगी। यात्रा को भव्य बनाने के लिए क्षेत्र में जगह - जगह पोस्टर एवं होर्डिंग लगाकर एवं प्रचार प्रसार कर तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। सभी आयोजक शोभा यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं। संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज से सुबह 10:00 बजे चौमुखेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक कर होगा। यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण कर गौरीशंकर हिंदू इंटर कॉलेज में पहुंचकर संपन्न होगी। वहीं आयोजकों द्वारा सभी सनातन प्रेमी एवं श्रद्धालुओं को समय पर पहुंचकर जलाभिषेक करने के लिए आमंत्रित किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें