थाना मारहरा क्षेत्र के हजारा नहर के निकट मिनी स्टेट बैंक की ब्रांच चलाने वाले मारहरा के निवासी रवेंद्रपाल सिंह से 2 लाख 25की लूट।
थाना व कसवा मारहरा के मोहल्ला कायस्थान निवासी रवेंद्रपाल सिंह पुत्र राजपाल सिंह की मिरहची के एटा रोड मेंन चौराहे पर एसबीआई की मिनी ब्रांच है। रविवार की सायं रवेंद्र कुमार अपनी ब्रांच बंद कर मारहरा जा रहे थे कि हजारा नहर के पास इनामनगर गाँव के निकट थाना मारहरा क्षेत्र में समय लगभग सांय 7 :30बजे तीन बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे की नॉक पर 2 लाख 25 हजार का कैश लूट लिया। सूचना पर सीओ सदर मौके पर पहुंचे मारहरा पुलिस मिरहची पुलिस मीके पर
एक टिप्पणी भेजें