पानी की समर में दौड़ा करेंट,महिला की हुई दर्दनाक मौत
जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के नगला गजपति गांव में पानी की समर में दौड़े करेंट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जा रहा है की 40 वर्षीय महिला मिथलेश पत्नी रामदास सुबह सुबह घरेलू कामकाज में जुटी थी।पानी की आवश्यकता होने पर महिला सबमर्सिबल पर पानी भरने गई हुई थी।सबमर्सिबल में केरेंट की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।आस पास के लोगों के बताए जाने के बाद परिजनों को जानकारी हो सकी।आनन फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज पर भर्ती करवाया गया।जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।महिला की मौत कर बाद परिजनों में चीत्कार मच गया।
एक टिप्पणी भेजें