श्रावण मास के सोमवार को उमड श्रद्वा का सैलाब
अलीगंज- सावन मास के दूसरे सोमवार को श्रद्वालु भोलेनाथ से मनौतियां मांगने के लिए मंदिरों में उमडे। कोई गंगा घाट से गंगा जल लाकर तो कोई घरों से जल लाकर भोलेनाथ को पूज रहे है। मंदिरों में प्रातः से ही श्रद्वालुओं की भीड उमडने लगी थी। सुरक्षा को लेकर भीडभाड वाले मंदिरों में पुलिस मुस्तैद रहीं। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह माना जाता है। इस माह में जो भी श्रद्वालु भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करता है उसको फल प्राप्ति होती है। दूसरे सोमवार को श्रद्वालु प्रातः से ही भगवान को मनाने के लिए मंदिरों में पहुंच गए। शिवालय मंदिर, माता काली मंदिर स्थित शिव मंदिर एवं मोहल्ला सुम्मेर चन्द्र स्थित शिव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में श्रद्वालुओं द्वारा जलाभिषेक किया तथा बेलपत्र, धतूरे आदि अर्पित किए।
भगवान को मनाने के लिए लोग कई किलो मीटर दूर से गंगा जल लाकर अर्पित कर रहे है। शिवालय मंदिर पर भीड को देखकर पुलिस द्वारा महिला एवं पुरूष कांस्टेबिलों को लगाया गया। मंदिरों में भीड का अतिरेक देखते बन रहा था।

एक टिप्पणी भेजें