खेत पर गोबर डालने गई एक किशोरी को गलत नियत से मनचले ने दबोचा

 खेत पर गोबर डालने गई एक किशोरी को गलत नियत से मनचले ने दबोचा

सिकंदराराऊ

 थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी अपने खेत पर गोबर डालने गई थी। तभी एक मनचले ने किशोरी को गलत नियत से पकड़ लिया। किशोरी जद्दोजहद करके मनचले से छूटकर जब घर पहुंची तो अपने साथ हुई पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी वही किशोरी के भाई ने इस बात का मनचले से विरोध किया तो उसने मारपीट कर भद्दी भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मारपीट पर नौबत आ गई।  मनचली ने किशोरी के भाई के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया मारपीट को देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया। इस घटना की पूरी जानकारी किशोरी के परिजनों ने सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस को दी व मनचले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।  पुलिस ने किशोरी के परिजनों से तहरीर लेकर मनचले की तलाश में जुट गई।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2