चुनावी रंजिश को लेकर घर में घुसकर महिला और बेटे को दी जान से मारने की धमकी

 चुनावी रंजिश को लेकर घर में घुसकर महिला और बेटे को दी जान से मारने की धमकी

सिकंदराराऊ

 कस्बा पुरदिलनगर निवासी एक महिला ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर तीन नामजद लोगों की शिकायत की है। आरोप लगाया है कि आरोपितों ने घर में घुसकर उसे और उसके बेटे को चुनावी रंजिश को लेकर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी है । 

विमलेश कुंवर पत्नी कालीचरन निवासी मोहल्ला सराफन कस्बा पुरदिलनगर थाना सिकंदराराऊ ने उप जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि नगर पंचायत पुरदिलनगर के चुनाव से नेत्रपाल व जसवंत तथा दिनेश पुत्र गण रघुनंदन निवासी मोहल्ला पटवारी गेट कस्बा पुरदिलनगर मेरे बेटे से रंजिश मानने लगे हैं। 19 जुलाई को उक्त तीनों लोग एक राय मशवरा होकर मेरे घर में घुस आए और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देने लगे । आरोपित मुझे उसे बुलाने के लिए दबाव बनाने लगे और उन्होंने मुझे भी जान से मारने की धमकी दी है । घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2