विजिलेंस टीम ने रात में चलाया विद्युत चैकिंग अभियान नौ विद्युत चोरों पर प्राथमिकी दर्ज, वसूला जाएगा समन शुल्क

 विजिलेंस टीम ने रात में चलाया विद्युत चैकिंग अभियान

नौ विद्युत चोरों पर प्राथमिकी दर्ज, वसूला जाएगा समन शुल्क


संवाद सूत्र, अलीगंज- विद्युत विभाग एवं विजिलेंस टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान नौ लोग विद्युत चोरी करते पकडे गए। विद्युत चोरी के आरोप में सभी पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। टीम द्वारा उस समय कार्यवाही की गई जब सभी लोग चैन की नींद सो रहे थे। 

विदित हो कि ओवर लोड एवं लो वोल्टेज की समस्या नगर में एक बडी परेशानी बनी हुई है। चूंकि कनेक्शन के हिसाब से ही विद्युत उपकरण विभाग द्वारा लगाए गए हैं, लेकिन अधिक लोड पडने के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है, इसके अलावा बिजली चोरी करने से सरकार को लाखों का नुकसान उठाना पड रहा है।

इन्हीं सब समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी सोनू कुमार, जेई अर्जुन सिंह एवं विजिलेंस प्रभारी नासिर खां, एसआई दफेदार, कांस्टेबिल कमलेश, बहादुर सिंह की टीम ने मोहल्ला सुम्मेर चन्द्र में रात 12 बजे के बाद उस समय कार्यवाही की जब सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे। टीम ने मनोज, जगदीश, अरविन्द, टीटू मिश्रा, मनोज द्विवेदी, हसीब खां, अहमद हुसैन, अनुज सहित एक अन्य व्यक्ति के विरूद्व कटिया डालकर चोरी करते पाया। विजिलेंस टीम द्वारा उक्त सभी पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। 

एसडीओ सोनू कुमार ने बताया कि जो भी व्यक्ति चोरी करते पकडा गया तो उसके विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक कनेक्शन नहीं करवाए हैं वह उनका कनेक्शन करवा लें तथा विद्युत चोरी न करें। चोरी के मामले में प्राथमिकी के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2