आवारा सांड के हमले से घायल बृद्ध किसान की मौत , ग्रामीणों में दहशत

 आवारा सांड के हमले से घायल बृद्ध किसान की मौत , ग्रामीणों में दहशत

अलीगंज के थाना नया गाँव क्षेत्र के ग्राम गही में आवारा सांड ग्रामीणों के लिए दहशत का पर्याय बना हुआ है।बीते कई दिनों से आवारा सांड कई लोगों को हमले से घायल कर चुका है ।बीती रात अपने समरसेबल पर सो रहे बृद्ध किसान रैवारी लाल उम्र करीब 75 वर्ष टॉयलेट करने के लिए उठे टॉयलेट से वापस लौटने परआवारा सांड समरसेबल पर आ गया और पटक पटक कर किसान को अचेत कर दिया । घायल अवस्था में परिजन उपचार के लिए ले जा रहे थे रास्ते में बृद्ध किसान ने दम तोड़ दिया ।ग्रामीणों ने बताया उक्त आवारा सांड पहले भी ग्रामीणो पर हमले कर घायल कर चुका है। मृतक किसान के भतीजे ओमवीर ने घटना की सूचना थाना नया गॉव पुलिस को दी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।ग्रामीणों ने आवारा सांड को गाँव से पकड़वाने की माँग की।*

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2