सकीट
थाना क्षेत्र के ग्राम दोदलपुर मे शुक्रवार को दिन में हुई बारिश में भरभराकर गिरा मकान ,परिवारी बाल बाल बचे, हजारो का हुआ निकसान
शुक्रवार को दिन में हुई वारिश में थाना क्षेत्र के ग्राम दोदलपुर निवासी वीरेन्द्र सिंह का मकान भरभराकर गिर गया जिसमें परिवारी बाल बाल बच गए । गलीमत रही कि मकान में कोई मौजूद नहीं था नही तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।गांव के लोगों ने बताया कि बेचारे वीरेन्द्र बहुत गरीबी में समय काट रहे है। जिनके पास खेती भी नही है। ऐसे गरीब को सरकार से भी भवन बनाने के लिए कोई लाभ नही मिल सका है।महनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे है। आज उनका मकान गिरने से भारी निकसान हुआ है।इनका तो भगवान ही सहारा है।वही भवन मालिक वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुराना मकान होने के कारण जर्जर हो गया था इस लिए डर बना हुआ था कि वारिश का समय चल रहा है कहीं मकान गिर न जाये, जिससे परिवारियो को कोई परेशानी आ जाये। इस लिए मकान से कुछ घरेलू सामान निकाल लिया था कुछ रखा हुआ था।दिन में हुई वारिश से मकान अचानक भरभरा कर गिर गया जिसमे कुछ सामान भी दब गया।मकान गिरने की आवाज सुन आस पास के लोग भाग कर पहुंच गए।परिवारियों को सही सलामत देख सभी ने राहत की सांस ली।लोगों ने बताया लेखपाल आदि को सूचित करदिया है।गरीब को सरकार द्वारा कोई राहत मिल जाये तो वो भी मकान बनाकर परिवार के साथ रह सके।
एक टिप्पणी भेजें