पर्यावरण सरक्षित है तो जीवन है सुरक्षित- विधायक
वन महोत्सव के तहत रोपे गए वृक्ष
संवाद सूत्र, अलीगंज वन महोत्सव के तहत वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास खण्ड अलीगंज के गांव नकटई खुर्द में विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने फल, फूल आदि के वृक्षों को रोपित किया। उन्होंने लोगों से पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक पेडों को लगाने की अपील की।गांव नकटई खुर्द की जंगला ढाका की भूमि पर बरगद, ब्लैक फैकास, बेल, बांस सहित दर्जनों फल, फूल और छायादार वृक्षों को रोपित किया गया। इस अवसर पर विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षित है तो जीवन सुरक्षित है। उन्होंन कहा कि अगर पेड नहीं होंगे तो हम लोग कैसे सांस लेंगे। इस अवसर पर वन अधिकारियों द्वारा विधायक सत्यपाल सिंह राठौर को क्रोटोन का पौधा भेंट किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम वेदप्रिय आर्य, आशा फाउडेंशन से तरूण कुमार, फॉरेस्ट आफिसर आदित्य सक्सेना, वन दरोगा अमित कुमार, गार्ड रोहित यादव, ग्राम प्रधान कन्हैयालाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें