श्रावण मास और मोहर्रम को लेकर डीआईजी ने ली शांति समिति की बैठक

 श्रावण मास और मोहर्रम को लेकर डीआईजी ने ली शांति समिति की बैठक

सिकंदराराऊ

  श्रावण मास, कांवड़ यात्रा एवं  मोहर्रम को मद्देनजर रखते हुए मंगलवार को कोतवाली में डीआईजी शलभ माथुर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। 

डीआईजी ने क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मोहर्रम व सावन मास में माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। यदि किसी प्रकार अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने का प्रयत्न करते हैं तो उन्हें बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाया जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। अगर किसी के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सावन माह में मंदिरों की साफ सफाई की व्यवस्था सही तरीके से सुनिश्चित की जाए ताकि सावन माह के पवित्र महीने में मंदिर क्षेत्र में जल जमाव व कचरा न एकत्रित होने पाए। 

इस अवसर पर नागरिकों ने विद्युत समस्या के समाधान की मांग भी उठाई। वहीं मोहर्रम के जुलूस के दौरान जर्जर विद्युत लाइन को ठीक किए जाने की बात भी रखी गई। 

बैठक में हाथरस पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिकंदराराऊ डॉ आनंद कुमार,  कोतवाल आशीष कुमार सिंह एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने
Post ADS 2